पत्नी पर था धोखा देने का शक, दुबई में भारतीय ने अपने जीवनसाथी को दी दर्दनाक सजा

यात्री वीजा पर दुबई आए एक भारतीय व्यक्ति ने विश्वासघात के संदेह में अपनी पत्नी की उसके कार्यालय के बाहर चाकू मार कर हत्या कर दी. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक 44 वर्षीय व्यक्ति ने चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसे संदेह था कि पत्नी उसे धोखा दे रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

दुबई: यात्री वीजा पर दुबई आए एक भारतीय व्यक्ति ने विश्वासघात के संदेह में अपनी पत्नी की उसके कार्यालय के बाहर चाकू मार कर हत्या कर दी. खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक 44 वर्षीय व्यक्ति ने चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसे संदेह था कि पत्नी उसे धोखा दे रही है. लोक अभियोजक के रिकॉर्ड के मुताबिक हत्या के आरोप का सामना कर रहा व्यक्ति पिछले वर्ष नौ सितंबर को पत्नी के कार्यस्थल अल क्यूओज औद्योगिक इलाके में गया था.

वहां दोनों के बीच महिला के बॉस के एक मैसेज को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान व्यक्ति ने उसे चाकू घोंप दिया और फरार हो गया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की सुनवाई दो मार्च तक जारी रहेगी.

Share Now

\