Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए अलर्ट! इंडियन एंबेसी ने कहा तुरंत भरें यह फॉर्म
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार दोपहर एक ट्वीट में कहा कि अपनी लोकेशन डीटेल्स सहित अन्य जानकारियां शेयर करें. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों से एक पंजीकरण फॉर्म भरने को कहा, जिसमें उनकी लोकेशन और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हों. जिससे उन्हें निकालने में मदद की जा सके.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच भारत लगातार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चला रहा है. भारत ने रविवार को यूक्रेन में अब भी फंसे अपने नागरिकों से तत्काल संपर्क करने को कहा है. यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार दोपहर एक ट्वीट में कहा कि अपनी लोकेशन डीटेल्स सहित अन्य जानकारियां शेयर करें. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों से एक पंजीकरण फॉर्म भरने को कहा, जिसमें उनकी लोकेशन और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हों. जिससे उन्हें निकालने में मदद की जा सके.
यूक्रेन और रूस की जंग के बीच लोगों में खौफ बढ़ रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पिछले 10 दिनों में 15 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. रूस-यूक्रेन की बीच जारी जंग रविवार को 11वें में पहुंच गई है. रूस यूक्रेन पर भारी बमबारी कर रहा है. कई शहर तबाह हो चुके हैं.
यूक्रेन में सिर्फ तबाही का मंजर है. शहर वीरान होते जा रहे हैं. रूस हमले नहीं रोक रहा है और न ही यूक्रेन हार मान रहा है. बीते दिन जहां रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था, वहीं अगले ही दिन मारियूपोल पर हमला कर दिया. इस दौरान वहां फंसे लोगों को निकाला गया. बता दें कि जंग के बीच आज दूसरी बार सीजफायर किया गया है.
इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के 11 हजार सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूस के अपने अलग दावे कर रहा है. जंग से रूस पीछे नहीं हट रहा है वहीं यूक्रेन पूरी ताकत के साथ रूस को टक्कर देने की कोशिशों में जुटा है.