UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर लगाई लताड़, कहा- आपके झूठ को मानने वाला कोई नहीं
सैयद अकबरुद्दीन (Photo Credit-ANI)

संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर लताड़ लगाई है. UN भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने गुरुवार को भारत के खिलाफ झूठी कहानी बनाने के लिए पाकिस्तान को लताड़ लगाई. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक खुली बहस के दौरानअकबरुद्दीन ने कहा, भारत को लेकर जो झूठ आप (पाकिस्तान) फैला रहे हो उसे यहां कोई मानने वाला नहीं है. एक डिबेट के दौरान सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान लगातार झूठ प्रोपगैंडा का प्रचार प्रसार करता आ रहा है.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए.

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, "पाकिस्तान पर मेरी सिंपल प्रतिक्रिया यही है कि हालांकि अब देर हो चुकी है, फिर भी उन्हें अपने झूठ और प्रोपगैंडा से बाज आना चाहिए. क्योंकि उनके झूठ को दुनिया में कहीं जगह नहीं मिल रही है." हम पाकिस्तान के झूठ को सिरे से नकारते हैं. पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, 'एक प्रतिनिधिमंडल जो षड्यंत्र करने में माहिर है वह फिर फिर झूठ बोल रहा है.

यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की सलाह से तिलमिलाया पाकिस्तान, बताया प्रोपेगेंडा. 

झूठ फैलाना बंद करे पाकिस्तान-

उन्होंने कहा, भारत को लेकर फैलाए जा रहे हर झूठ को हम नकारते हैं. बता दें कि गुरुवार को अमेरिका समेत 17 देशों के विदेशी राजनयिक कश्मीर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि सयुक्त राष्ट्र में बड़े बदलाव की जरूरत है. लोग इसकी कार्यक्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. सुरक्षा परिषद अपनी पहचान और वैद्यता के संकट से गुजर रहा है. अकबरुद्दीन ने आगे कहा, वर्तमान में एक परिषद की आवश्यकता है जो वर्तमान वैश्विक वास्तविकताओं का प्रतिनिधि हो. आतंकवाद के नेटवर्क का वैश्वीकरण, नई तकनीक का हथियारों में बदलना यह कुछ ऐसी समस्या हैं जिससे यूएन निपट नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा परिषद को 21 वीं सदी के उद्देश्य के लिए फिट होने की आवश्यकता है.