पाकिस्तान ने भारत से बीते वर्ष 1 अरब 37 करोड़ रुपये की दवा मंगाई: पाक स्वास्थ्य मंत्रालय
पाकिस्तान ने बीते वर्ष भारत से एक अरब, 36 करोड़, 99 लाख एवं 87 हजार रुपये की दवा व वैक्सीन आयात की
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने बीते वर्ष भारत से एक अरब, 36 करोड़, 99 लाख एवं 87 हजार रुपये की दवा व वैक्सीन आयात की. यह जानकारी पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने दी है. 'एक्सप्रेस न्यूज' (Express News) की रिपोर्ट के मुताबिक, आयात की गई दवाओं में जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ विभिन्न रोगों में इलाज में आने वाली टैबलेट, सीरप और टीके बड़ी मात्रा में शामिल हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते वर्ष जनवरी में भारत से 15 करोड़ 43 लाख व 17 हजार पाकिस्तानी रुपये की दवा और वैक्सीन मंगाई गईं। फरवरी में 22 करोड़ 32 लाख 47 हजार, मार्च में 19 करोड़ 37 लाख और 37 हजार रुपये की भारतीय दवाएं व वैक्सीन आयात की गईं। अप्रैल में 11 करोड़ 10 लाख एवं 42 हजार, मई में 18 करोड़ 96 लाख एवं 47 हजार और जून में चार करोड़ 89 लाख एवं 12 हजार रुपये की भारतीय दवा व वैक्सीन आयात की गईं