भारत ने की पाकिस्तान के PM इमरान खान द्वारा जेनेवा दिए गए बयान की निंदा की, कहा- बहुपक्षीय मंच पर लिया झूठ का सहारा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जेनेवा में भारत को लेकर दिए गए बयान की भारत ने मंगलवार को निंदा की. खान ने जेनेवा में ग्लोबल फोरम ऑन रिफ्यूजी को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू और भारत के नए नागरिकता संशोधन कानून के कारण लाखों मुस्लिम भारत से पलायन कर सकते हैं. जिससे दुनिया में शरणार्थी का संकट बढ़ेगा जिसके आगे अन्य संकट कम पड़ जाएंगे.

इमरान खान और रवीश कुमार (Photo Credits: Facebook/ANI)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा जेनेवा में भारत को लेकर दिए गए बयान की भारत ने मंगलवार को निंदा की. खान ने जेनेवा में ग्लोबल फोरम ऑन रिफ्यूजी (Global Refugee Forum) को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू और भारत के नए नागरिकता  संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के कारण लाखों मुस्लिम भारत से पलायन कर सकते हैं. जिससे दुनिया में शरणार्थी का संकट बढ़ेगा जिसके आगे अन्य संकट कम पड़ जाएंगे.

खान के इस बयान का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के पूर्ण रूप से आंतरिक मामले पर निराधार व बेबुनियाद बयान देकर अपने संकीर्ण राजनीतिक एजेंडा को बढ़ाने के लिए बहुपक्षीय मंच पर झूठ का सहारा लिया. पुरी दुनिया को स्पष्ट किया जाता है कि यह उनकी आदत है और वैश्विक मंचों का दुरुपयोग है."

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: पीएम इमरान खान को बड़ा तोहफा, मिला बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

कुमार ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान (Islamic Republic of Pakistan) बीते 72 साल से लगातार सभी अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न करता आ रहा है और उनमें से अधिकांश लोगों को भागकर भारत आने को मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि खान दुनिया को यह बताना भूल जाते हैं कि 1971 में उनकी सेना ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के लोगों के साथ क्या किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\