Coronavirus Cases Update: अमेरिका में COVID19 को लेकर भयवाह स्थिति, 24 घंटों में 2.25 लाख के करीब नए संक्रमित मामले दर्ज
अमेरिका में कोविड-19 मामलों को लेकर एक भयावह रिकॉर्ड बना है, यहां महज 24 घंटों में 2,25,201 मामले दर्ज हुए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद से ये अब तक के सबसे बड़े एक-दिवसीय मामले हैं. इसके अलावा रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या भी 100,000 से अधिक हो गई.
वाशिंगटन, 5 दिसंबर : अमेरिका में कोविड-19 (COVID19) मामलों को लेकर एक भयावह रिकॉर्ड बना है, यहां महज 24 घंटों में 2,25,201 मामले दर्ज हुए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, महामारी शुरू होने के बाद से ये अब तक के सबसे बड़े एक-दिवसीय मामले हैं. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने शनिवार को अपने नए आंकड़ों में बताया कि शुक्रवार को देश में कुल मामलों की संख्या 14,343,430 हो गई है.
वहीं इन्हीं 24 घंटों के दौरान देश में 2,506 नई मौतें भी हुईं, इसके बाद देश में कोरोना के कारण कुल मौतों की संख्या 2,78,605 हो गई है. दुनिया में मामलों और मौतों, दोनों की संख्या में अमेरिका शीर्ष पर है.
बुधवार को यहां 1,96,227 मामले दर्ज होने के साथ एक-दिवसीय मामले की सबसे बड़ी संख्या का विश्व रिकॉर्ड बना था. इसके अलावा रोगियों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या भी 100,000 से अधिक हो गई.