यूक्रेन: राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में हास्य अभिनेता वोलोदिमिर जेलेंस्की आगे, मौजूदा प्रेसिडेंट पीटर पोरोशेंको दुसरे स्थान पर

यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के पहले दौर में हास्य कलाकार वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) आगे चल रहे हैं, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति पीटर पोरोशेंको (Petro Poroshenko) दूसरे स्थान पर हैं...

यूक्रेन के नागरिक मतदान करते हुए (Photo Credit- IANS)

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के पहले दौर में हास्य कलाकार वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) आगे चल रहे हैं, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति पीटर पोरोशेंको (Petro Poroshenko) दूसरे स्थान पर हैं. एक्जिट पोल में यह नतीजा सामने आया है. जेलेंस्की के पास कोई पूर्व राजनीतिक अनुभव नहीं है. बीबीसी ने सोमवार को बताया कि रविवार को एग्जिट पोल के अनुसार, जेलेंस्की को 30.4 फीसदी वोट मिले हैं जबकि पोरोशेंको को 17.8 फीसदी वोट मिले हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको को 14.2 फीसदी वोट मिले हैं. जेलेंस्की ने एग्जिट पोल आने के तुरंत बाद बीबीसी से कहा, "मैं बहुत खुश हूं लेकिन यह अंतिम नतीजा नहीं है." पोरोशेंको (53) ने एक्जिट पोल के पूर्वानुमान में दूसरे स्थान पर आने को 'कड़ा सबक' कहा.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलने पर शीर्ष दो दावेदारों का 21 अप्रैल को फिर होगा मुकाबला

इस बीच, आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि रविवार के चुनाव में चुनावी उल्लंघनों के सैकड़ों मामलों की जानकारी मिली लेकिन विदेशी पर्यवेक्षकों ने कहा कि मतदान मुख्य तौर पर सुचारु रूप से संपन्न हुए मालूम पड़े. कुल 39 उम्मीदवार मैदान में थे.

Share Now

\