इस्लामाबाद: रविवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शहबाज शरीफ को देश का 24वां निर्वाचित प्रधानमंत्री चुना गया. इसके बाद शहबाज ने सदन को संबोधित किया. अपने पहले संबोधन में शहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग जमकर अलापा. इसके अलावा उन्होंने चीन को करीबी साझेदार बताया. पाक पीएम ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की जरूरत है. उन्होंने सऊदी अरब, UAE के साथ भाईचारे के संबंधों पर जोर दिया.
देश को मौजूदा संकटों से बाहर निकालने के लिए अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए शहबाज ने कहा कि देश की किस्मत बदलने और चुनौतियों से पार पाने के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आना होगा. शहबाज शरीफ ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक G20 सदस्यता सुरक्षित करना है
शहबाज ने कश्मीर का राग अलापा
शहबाज ने गाजा, कब्जे वाले कश्मीर की स्थिति पर दुनिया से चुप्पी तोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने जोर देकर कहा, "आइए हम सब एक साथ आएं... और नेशनल असेंबली को कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों की आजादी के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए."
In his first address, after being elected as Pakistan PM, Shehbaz Sharif rakes Kashmir in a substantial way. Calls China a close partner, need to improve ties with US, emphasizes on brotherly ties with Saudi, UAE pic.twitter.com/eujx6PEUpR
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 3, 2024
शहबाज शरीफ ने भारत, अफगानिस्तान के साथ संबंधों का कोई जिक्र नहीं किया, जबकि उन्होंने कश्मीर का जमकर जिक्र किया. उन्होंने चीन के साथ संबंधों, सीपीईसी की भूमिका, अमेरिका, यूरोप, सऊदी, यूएई आदि के साथ संबंधों पर विस्तृत जानकारी दी.
वीजा-मुक्त प्रवेश
अपनी विदेश नीति के बारे में विस्तार से बताते हुए, शहबाज़ ने कहा कि सरकार पाकिस्तान को किसी "महान खेल" का हिस्सा नहीं बनने देगी. सरकार समानता के सिद्धांतों के आधार पर पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भाईचारे वाले देशों के नागरिकों के लिए पाकिस्तान में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की शुरुआत की जाएगी.
साथ काम करने का आह्वान
विपक्ष की ओर हाथ बढ़ाते हुए मनोनीत प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से देश के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने की दिशा में सरकार के साथ काम करने का आह्वान किया.