केन्या: राजधानी नैरोबी हमले में मृतकों की संख्या 15 से बढ़कर 21 हुई, राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा ने घायलों से की मुलाकात
(Photo Credit- Twitter)

नैरोबी: केन्या के नैरोबी (Nairobi)में स्थित एक होटल परिसर में हुए जिहादी हमले में मृतक संख्या बढ़कर बुधवार को 21 हो गई. पुलिस प्रमुख जोसेफ बोइनेट (Joseph Boinnet) ने बताया कि मृतक संख्या 14 से बढ़कर 21 हो गई है. पीड़ितों में केन्या के 16, अमेरिका (America) का एक, ब्रिटेन का एक और अफ्रीकी मूल के दो सदस्य हैं. केन्या के राष्ट्रपति उहूरु केन्याटा (Uhuru Kenyatta) ने पहले कहा था कि मंगलवार को ड्यूसिट होटल परिसर में हुए हमले में शामिल सभी हमलावरों को 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

इस हमले में सैकड़ों लोगों को बचा लिया गया और सभी जिहादी मारे गए. निगरानी समूह ‘साइट’ के अनुसार हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से संबंधित समूह अल-शबाब (Al-Shabaab) ने ली है. समूह ने कहा कि उसने येरूशलम को इजराइल की राजधानी घोषित किए जाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Dolnald Trump) के फैसले का बदला लेने के लिए यह हमला किया.

यह भी पढ़ें: केन्या: नैरोबी राजधानी के होटल परिसर में संदिग्ध आतंकवादियों ने किया हमला, 15 की हुई मौत

स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाई गई रोंगटे खड़े कर देने वाली सीसीटीवी फुटेज में काले कपड़े पहने सशस्त्र लोग मंगलवार दोपहर बाद लग्जरी होटल परिसर में प्रवेश करते दिख रहे हैं. एक आत्मघाती बम विस्फोट से हमला होने का पता चला.