बोइंग 737 मैक्स की सुरक्षा पर वरिष्ठ पायलट ने 2016 में उठा था सवाल, मैसेज कर व्यक्त की थी चिंता
बोइंग 737 मैक्स के एक सह वरिष्ठ पायलट ने 2016 में अपने एक साथी को कई मैसेज कर 737 मैक्स जेट में सुरक्षा संबंधी चिंता व्यक्त की थी. मैक्स के विमानों में बाद में दो बड़ी दुर्घटनाएं हुईं, जिससे विमानन कंपनी को दुनियाभर में अपने विमानों का संचालन बंद करना पड़ा था. बोइंग ने यह जानकारी अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को दी.
वाशिंगटन: बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 MAX) के एक सह वरिष्ठ पायलट ने 2016 में अपने एक साथी को कई मैसेज कर 737 मैक्स जेट में सुरक्षा संबंधी चिंता व्यक्त की थी. मैक्स के विमानों में बाद में दो बड़ी दुर्घटनाएं हुईं, जिससे विमानन कंपनी को दुनियाभर में अपने विमानों का संचालन बंद करना पड़ा था. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बोइंग ने गुरुवार को यह जानकारी अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) को दी.
एफएए ने कहा कि कंपनी को ये मैसेज कुछ महीनों पहले मिले थे. कंपनी के लिए ये खुलासे ताजा हैं, जिसे सुरक्षा कारणों से मार्च में विमानों का संचालन बंद करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने अपने सीईओ डेनिस मुइलेनबर्ग को चेयरमैन के पद से हटाया
इंडोनेशिया और इथोपिया में दुर्घटनाओं के बाद जांच में विमानों की सुरक्षा संबंधी खामियां पाई गईं, जिसके बाद मार्च से 737 मैक्स की उड़ानें बंद हैं. इन दुर्घटनाओं में 346 लोगों की मौत हो गई थी इसके बाद बोइंग के शेयर शुक्रवार को लगभग सात प्रतिशत तक गिरकर 344 डॉलर पर पहुंच गए. बोइंग तीसरी तिमाही की आय 23 अक्टूबर को घोषित करेगी.