इमरान खान ने अब चीन में रोया अपना दुखड़ा, शी जिनपिंग ने कहा सुधर जाएंगे भारत के साथ रिश्ते
पाई-पाई के लिए मोहताज हो चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब चीन में जाकर अपना दर्द बयां किया है.
बीजिंग: पाई-पाई के लिए मोहताज हो चुके पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अब चीन (China) में जाकर घड़ियाली आंसू बहाया है. कई बार भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाला पाकिस्तान अब विदेशों में भी जाकर भारत से शांति और संबंधों में सुधार लाने की अपील कर रहा है.
चीन दौरे पर गए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान शी ने कहा कि बीजिंग इस्लामाबाद को प्राथमिकता पर रखता है. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान आयरन फ्रेंड्स हैं. इसलिए पाकिस्तान चीन के साथ दोस्ती मजबूत करने, सहयोगी कार्यक्रमों को और मजबूत करने और संचार बढ़ाने तथा वैश्विक मुद्दों में सहयोग के लिए तैयार है.
इसके अलावा शी जिनपिंग ने दक्षिण एशिया की स्थिति पर भी विचार साझा किए. शी ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान हाथ मिलाएंगे, संबंध सुधारेंगे और क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देंगे.
यह भी पढ़े- चीन में भी हुई इमरान खान की बेज्जती, वेलकम करने पहुंची डिप्टी मेयर, भड़के पाकिस्तानी
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए एकमात्र समस्या है. खान ने एक बार फिर भारत में लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद दोनों देशों के साथ संबंध सामान्य हो जाने की उम्मीद जताई है.
इमरान खान ने शुक्रवार को चाइना इंटरनेशनल कल्चरल कम्युनिकेशन सेंटर को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जब तक शांति एवं स्थिरता नहीं होगी, पाकिस्तान के लिए आर्थिक समृद्धि मुश्किल है और पाकिस्तान सरकार अभी इसी बिंदु पर काम कर रही है.
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अभी एकमात्र समस्या भारत के साथ हमारे रिश्ते हैं. लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय चुनावों के बाद भारत के साथ भी हमारे संबंध सामान्य होंगे.’’
चीन रवाना होने से पहले इमरान ने कहा था, "चीन हमारा सबसे करीबी मित्र और 'आयरन ब्रदर' है. मैं आपसी हितों के सभी मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए अपने अच्छे मित्रों राष्ट्रपति शी और प्रीमियर ली से मिलने के लिए उत्साहित हूं." पाकिस्तान की सत्ता संभालने के बाद यह इमरान की दूसरी चीन यात्रा है. इससे पहले वे पिछले साल नवंबर में चीन दौरे पर गए थे.