इमरान खान ने पहले बेची 70 लग्जरी कारें, जानिए अब नवाज शरीफ की 8 भैंसों के पीछे क्यों पड़े हैं!
बताना चाहते है कि आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान (Pakistan Govt) सरकार ने सरकारी खर्च को कम करने के मकसद से यह फैसला किया है. इसी के तहत आलीशान वाहनों की सूची तैयार की गई थी जिनको इस्लामाबाद में नीलामी के लिए रखा गया.
इस्लामाबाद: कंगाल हो चुके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने सोमवार को 70 कारों को उनके बाजार मूल्य से ऊपर बेचा. एक रिपोर्ट के अनुसार निलामी की प्रक्रिया 102 लग्जरी कारों से शुरू हुई वह प्रधानमंत्री आवास की हैं जो इमरान खान के काफिले में चलती थी. लग्जरी कारों के अलावा सरकार को भारी कर्ज और देनदारियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके तहत मर्सिडीज, BMW, लैंड क्रूजर, SUV सहित 102 कारों की नीलामी की गई जिनमें से 70 कारें पहले ही दिन बिक गईं. ये सभी कारें अपनी बाजार कीमत से अधिक कीमत पर बिकी हैं.
बताना चाहते है कि आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान (Pakistan Govt) सरकार ने सरकारी खर्च को कम करने के मकसद से यह फैसला किया है. इसी के तहत आलीशान वाहनों की सूची तैयार की गई थी जिनको इस्लामाबाद में नीलामी के लिए रखा गया. यह भी पढ़े-इमरान खान कंगाल पाकिस्तान की हालत सुधारने के लिए आज पेश करेंगे मिनी बजट
बहरहाल, PAK सरकार ने सोमवार को जिन वाहनों की नीलामी की, उनमें 6 सुजुकी कारें, 5 मित्सुबिशी, 9 होंडा और 2 जीप भी शामिल हैं. इसके अलावे 2016 मॉडल की 24 मर्सीडीज बेंज, हालिया मॉडल की 4 मर्सीडीज, 8 बुलेटप्रूफ BMW, 5000-CC के 2016 मॉडल के 3 एसयूवी और 40 टोयटा कारों को भी नीलामी पर रखा गया है.
इस लिस्ट में 28 मर्सिडीज कारें हैं, जिनमें से दो 4,000 सीसी की बुलेट-प्रूफ कारें हैं. इसके अलावा टोयोटा की 40 कारें हैं. इनमें से एक 2004 की लेक्सस कार, एक 2006 की लेक्सस एसयूवी और दो 2004 की लैंड क्रूजर हैं. आठ कार 2003 से 2013 तक के मॉडल की हैं. 2015 मॉडल की चार बुलेट-प्रूफ लैंड क्रूजर वाहन भी नीलामी के लिए रखे गए हैं. यह भी पढ़े-करतारपुर कॉरिडोर मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नवजोत सिंह सिद्धू को लगाई फटकार
डॉन की खबर के मुताबिक, इन आलीशान वाहनों के बेड़े में आठ बीएमडब्ल्यू (BMW) शामिल हैं जिनमें से तीन 2014 मॉडल की हैं, तीन 5,000 सीसी की एसयूवी (SUV) और दो 2016 मॉडल वाली 3,000 सीसी की एसयूवी हैं. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए खरीदारों को कार की कीमत की 10 फीसदी रकम जमा करानी होगी.
सरकार के खर्च को कम करने के अपने वादे पर कायम रहते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान, 18 अगस्त को पद संभालने के बाद से अपने सैन्य सचिव के तीन कमरे वाले घर में अपने दो नौकरों के साथ रह रहे हैं. यह भी पढ़े-इमरान खान के इस बयान से कई देश हो सकते है नाराज, ISI को लेकर कही ये बड़ी बात
पद संभालते ही 'नया पाकिस्तान' का नारा देने वाले इमरान खान ने कहा था कि जब देश का आम आदमी गरीबी और पिछड़ेपन में रहने को मजबूर है ऐसे में सरकार अपने खर्च को कम क्यों नहीं कर सकती.
सरकार कैबिनेट डिवीजन में बेकार पड़ीं 4 हेलीकॉप्टरों को भी नीलाम करेगी. इन लग्जरी वाहनों के अलावे सरकार उन 8 भैंसों को भी नीलाम करने वाली है, जिन्हें कभी पूर्व प्रधानमंत्री (Prime Minister) नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में 'खानपान की जरूरतों' के मद्देनजर रखा था.