इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा है बेहद खुबसूरत, देखें अनदेखी तस्वीरें
इमरान और जेमिना की शादी 9 साल चली. इस दौरान दोनों के दो बेटे (सुलेमान खान और कासिम खान) भी हुए. साल 2004 में इमरान और जेमिना का तलाक हुआ.
इस्लामाबाद: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित कर लिया है. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि वह प्रधानमंत्री के रूप में कब शपथ लेंगे. इमरान खान (Imran Khan) अपनी कैसेनोवा इमेज और लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. तीन शादियां और चार अफेयर्स, पॉलिटिकल उतार-चढ़ाव के अलावा इमरान खान की इमेज विवादित सेलेब्रिटी की तरह है. हाल ही में उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मनेका के साथ बिगड़ते संबंधों की खबरें मीडिया में छाई रहीं. हालांकि चुनाव में इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया। आज हर कोई इमरान खान के बारे में जानना चाहता है. सोशल मीडिया पर लोग इमरान खान को लेकर लगातार चर्चा कर रहे है. इसी कड़ी में जानिए इमरान की पहली पत्नी के बारें में-
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने सबसे पहले ब्रिटिश महिला जेमिमा मर्सेल गोल्डस्मिथ (Jemima Marcelle Goldsmith) से साल 1995 में शादी की. जेमिमा एक जर्नलिस्ट और टीवी, फिल्म, डॉक्यूमेंटरी प्रोड्यूसर थीं.
यह शादी जेमिना के इस्लाम कुबूल करने के बाद हुई. हालांकि पाकिस्तान में इनके ब्रिटिश बैकग्राउंड के चलते कई बार हंगामे हुए.
वही इमरान और जेमिमा की शादी 9 साल चली. इस दौरान दोनों के दो बेटे (सुलेमान खान और कासिम खान) भी हुए. साल 2004 में इमरान और जेमिमा का तलाक हुआ.
गौरतलब है कि इमरान की जीत के बाद जेमिमा गोल्डस्मिथ ने खास अंदाज में बधाई दी थी.
जेमिमा खान ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा था कि अपमान, बाधाओं और बलिदान के 22 साल बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले पीएम हैं... इमरान को बधाइयां.
इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान के आम चुनाव में सबसे ज्यादा 115 सीटें जीती हैं. हालांकि, उन्हें सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत नहीं मिल पाया है, लेकिन इमरान ने छोटे दलों और निर्दलीयों विजयी प्रत्याशियों के सहयोग से सरकार बनाने का दावा किया है और 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का ऐलान किया है.