Strict Rules For Sex: शादी से पहले सेक्स किया तो पड़ेंगे पत्थर और कोड़े, 9 देशों में बेहद कड़े हैं यौन संबंध के नियम

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना गैरकानूनी है और ऐसा करते पाए जाने पर जेल, कोड़े और पत्थर मारने की सजा तक दी जाती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

Sex Before Marriage: दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना गैरकानूनी है और ऐसा करते पाए जाने पर जेल, कोड़े और पत्थर मारने की सजा तक दी जाती है. शादी से पहले सेक्स का विषय एक विवादास्पद विषय है, इस मामले पर लोगों की राय को प्रभावित करने वाली विभिन्न नैतिक और सांस्कृतिक मान्यताएं हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शादी से पहले सेक्स करना नैतिक रूप से गलत है, जबकि अन्य मानते हैं कि यह एक व्यक्तिगत पसंद है न कि नैतिकता का मामला. कई संस्कृतियों और धर्मों में, शादी से पहले सेक्स को वर्जित माना जाता है और इसे हतोत्साहित या प्रतिबंधित भी किया जाता है. ये भी पढ़ें - Why Older Men Get Attracted To Virgins: उम्रदराज मर्दों का वर्जिन लड़कियों के प्रति आकर्षित होने का असली कारण

इन देशों में सेक्स बिफोर मैरिज के लिए कड़े प्रतिबंध है

कतर 

कतर एक इस्लामिक देश है. ऐसे में यहां शादी से पहले सेक्स करने या शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत नहीं. अगर आपने ऐसा किया तो आपको एक 1 साल की सजा हो सकती है. साथ ही जेल, कोड़े और पत्थर मारने का भी यहां प्रावधान है.

सऊदी अरब 

सऊदी अरब में भी शादी से पहले सेक्स करना बैन है. आरोप सिद्ध करने के लिए 4 गवाहों का होना जरूरी है और आरोप सिद्ध होने पर यहां कोड़े मारने सजा है.

ईरान

ईरान में अगर अविवाहित लोग संबंध बनाते हैं, तो उन्हें 100 कोड़े मारे जाते हैं. इतना ही नहीं जोड़े को पत्थरों से भी मारा जाता है. अधिकतर मुस्लिम देशों में सेक्स को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के नियम तालिबान के कब्जे में आने के बाद और भी ज्यादा सख्त हो गए हैं. यहां शादी से पहले संबंध बनाने पर कपल पर पत्थर मार कर मौत की सजा दी जाती है.

पाकिस्तान 

पाकिस्तान की हुदूद अध्यादेश के अनुसार शादी से पहले सेक्स करने के आरोपी को फांसी की सजा तक दी जा सकती है. हालांकि कुछ सामान्य मामलों में 5 साल की सजा दी जाती है.

सोमालिया 

शरिया कानून के तहत सोमालिया में अविवाहित लोगों के सेक्स करने गलत बताया गया है. यहां पर 2008 में एक महिला ने शादी से पहले सेक्स किया था, जिसके बाद महिला की पत्थरों से मारकर हत्या कर दी गई.

सूडान 

सूडान में शरिया कानून का पालन होता है. यहां 2012 में एक महिला के शादी से पहले संबंध बनाने के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. यहां बी सेक्स को लेकर बेहद कड़े नियम बनाए गए हैं.

फिलिपींस 

फिलीपींस में शादी से पहले फिजिकल रिलेशनशिप बैन है, जबकि यह इस्लामिक देश नहीं है, लेकिन यहां लिव इन रिलेशनशिप को भी यहा अपराध माना जाता है.

मलेशिया 

मलेशिया में अविवाहितों के संबंध प्रतिबंधित है. आरोप सिद्ध होने पर यहां आरोपी को ₹18000 का जुर्माना और 6 महीने की जेल की सजा तक सुनाई जा सकती है.

Share Now

\