यदि पीएम को मिला न्यौता, तो इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जा सकतें हैं ये नेता

11 अगस्त को वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे है. उनके सपथ ग्रहण समारोह के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता जरूर भेजा

पीएम नरेंद्र मोदी व इमरान खान (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान को मिली जीत के बाद 11 अगस्त को वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे है. उनके सपथ ग्रहण समारोह के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता जरूर भेजा आएगा. इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी उनके  शपथ विधि के कार्यक्रम में ना जाकर उनकी तरह से कोई प्रतिनिधित्व जा सकता है.

राजनीतिक जानकारों की माने तो पाकिस्तान की तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता आता है तो पीएम मोदी या फिर फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जाना पडे़गा. लेकिन सूत्रों की माने तो पाकिस्तान के साथ जिस तरह से मौजूदा समय में मनमुटाव चल रहा है उसको देखते हुए दोनों नेता नही जांएगें. इनकी जगह प्रधानमंत्री की तरह से उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर या फिर वीके. सिंह को भेजा जा सकता है .

कयास लगाया जा रहा है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शपथ विधि समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को न्यौता दिया था. उसी तरह पाकिस्तान भी पीएम मोदी को न्यौता देागा. न्यौता देने के बारे में कुछ ज्यादा कयास इसलिए लगाया जा रहा है कि इमरान खान को पाकिस्तान में जीत मिलने के बाद, प्रधानमंत्री ने उन्हे जीत की बधाई दिया था.  इमरान खान ने भी सकारात्म तौर पर जबाब देते हुए उनका शुक्रिया अदा की थी

लेकिन जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकी हमलों को लेकर मनमुटाव चल रहा है उसको देखते हुए इमरान खान के शपथ विधि में प्रधानमंत्री के जाने से पहले एक बार जरुर सोचोंगे .क्योंकि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव है, पार्टी किसी भी तरह का कोई ऐसा फैसला नही लेना चाहती है जिसका असर  आगामी लोकसभा चुनाव पर पड़े

Share Now

\