चीन: हुबेई शेंगहु केमिकल इंडस्ट्री के पास विस्फोट 22 की मौत, 22 घायल

उत्तरी चीन के हुबेई प्रांत के झांगजियाकू शहर के रासायनिक संयंत्र के पास विस्फोट में बुधवार को 22 लोगों की मौत हो गई.....

(Photo Credits: Twitter)

शिजियाझुआंग: उत्तरी चीन (Northern China) के हुबेई प्रांत (Hubei Province) के झांगजियाकू शहर (Jangajiaku City) के रासायनिक संयंत्र (Chemical Plant) के पास विस्फोट (Blast) में बुधवार को 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ (Agency Xinhua) के मुताबिक, हुबेई शेंगहु केमिकल इंडस्ट्री कंपनी (Hubei Sheng Chemical Company)के पास रात 1.40 बजे विस्फोट हुआ. झांगजियाकू प्रशासन (Jangajiaku Administratio) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से लगी आग की चपेट में 38 ट्रक और 12 वाहन आ गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें:  धमाकों से दुबारा दहला पाकिस्तान, चीन दूतावास के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में धमाका, 25 लोगों की मौत

ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले भी सामने आई जंहा चीन के पूर्वोत्तर जिलिंग प्रांत में एक फैक्ट्री में विस्फोट (Blast) में 2 की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. स्थानीय सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक सरकारी दैनिक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह धमाका दोंगफेंग काउंटी (Explosion Dongfeng County) के एक गांव में स्थित तियांगचेंग मशीनरी कंपनी (Tiangcheng Machinery Company) में शुक्रवार को हुआ. इस धमाके में कम से कम 41 इमारतों के भी क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट हैं.

Share Now

\