VIDEO: मोजाम्बिक जेल में खौफनाक दंगा, क्रिसमस डे पर मारे गए 33 लोग, 1534 कैदी फरार

मोजाम्बिक में क्रिसमस के दिन एक जेल में हुई हिंसा में 33 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. दंगे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

VIDEO: मोजाम्बिक जेल में खौफनाक दंगा, क्रिसमस डे पर मारे गए 33 लोग, 1534 कैदी फरार

मापुटो: मोजाम्बिक की राजधानी मापुटो में क्रिसमस के दिन एक जेल दंगे में 33 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. मोजाम्बिक पुलिस के जनरल कमांडर बर्नार्डिनो राफेल ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी. यह दंगा अक्टूबर में हुए विवादित चुनाव के बाद से चल रहे नागरिक अशांति के बीच हुआ.

मोजाम्बिक की उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को लंबे समय से सत्ता में काबिज पार्टी एफरेलिमो की चुनावी जीत की पुष्टि की थी, जिसके बाद विपक्षी दलों और उनके समर्थकों ने इसे धांधली करार देते हुए देशभर में नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए थे. राफेल ने इस दंगे के लिए जेल के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शनों को जिम्मेदार ठहराया, जबकि न्याय मंत्री हेलेना किडा ने कहा कि जेल के अंदर ही यह अशांति शुरू हुई थी और इसका बाहर हो रहे प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं था.

"इस अशांति के परिणामस्वरूप जेल के पास 33 मौतें और 15 लोग घायल हुए हैं," राफेल ने मीडिया को बताया. मृतकों और घायलों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस घटना में लगभग 1,534 लोग जेल से फरार हो गए थे, जिनमें से 150 को अब तक फिर से गिरफ्तार किया जा चुका है.

राफेल ने चिंता जताते हुए कहा, "हम देश के रूप में चिंतित हैं, मोजाम्बिक के नागरिकों और सुरक्षा बलों के लिए यह गंभीर समस्या है. हमें अगले 48 घंटों में अपराध में वृद्धि की उम्मीद है."

मोजाम्बिक के आंतरिक मंत्री ने मंगलवार को बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद देश में हो रहे अशांति में कम से कम 21 लोग मारे गए. इससे पहले, नागरिक समाज की निगरानी करने वाली संस्था प्लेटफॉर्म डेसाइड ने कहा था कि असंतोष के बाद से पुलिस से झड़पों में अब तक कम से कम 130 लोग मारे जा चुके हैं.


संबंधित खबरें

क्या Donald Trump को मिलेगा 'नोबेल शांति पुरस्कार'? 10 अक्टूबर, 2025 को होगी घोषणा, जानें इसकी योग्यता के बारे में

गाजा समझौता दो-राज्य पर आधारित राजनीतिक समाधान की शुरुआत का प्रतीक होना चाहिए: इमैनुएल मैक्रों

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी पहुंचे दिल्ली, आतंकवादी संगठनों पर रोक समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Gaza Peace Deal: प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल-हमास शांति समझौते पर जताई खुशी, नेतन्याहू के नेतृत्व की सराहना

\