हांगकांग: बस और टेक्सी के बिच हुई टक्कर पांच की मौत, 31 घायल

हांगकांग हवाई अड्डे की ओर जा रही एक बस की टक्कर एक टैक्सी से शुक्रवार को हो गई....टैक्सी का पिछला हिस्सा बिल्कुल क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है......

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

हांगकांग: हांगकांग हवाई अड्डे(Hong Kong Airport) की ओर जा रही एक बस(Bus) की टक्कर एक टैक्सी(Taxi) से शुक्रवार को हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह दुर्घटना सिंग यी द्वीप(Sing Yi Island) पर हुई. स्थानीय मीडिया ने इस दुर्घटना की तस्वीरें जारी की हैं जिसमें टैक्सी का पिछला हिस्सा बिल्कुल क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है.

वहीं कोच का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है. पुलिस ने बताया कि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में हुई. स्थानीय मीडिया ने बस को ‘पर्यटक बस’(Tourist Bus) बताया लेकिन ऐसी खबर है कि इसमें हवाई अड्डे में काम करने वाले लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें:  चीन: हुबेई शेंगहु केमिकल इंडस्ट्री के पास विस्फोट 22 की मौत, 22 घायल

टेलीविजन फुटेज(Television Footage) में घायलों को अस्पताल ले जाने से पहले सड़क पर उनका उपचार करते दिखाया जा रहा है. उन्हें चार अस्पतालों में भेजा गया है. वहीं, साउथ चाइना(South China) मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर है.

Share Now

\