Hong Kong: हांगकांग की लोकतंत्र हिमायती कार्यकर्ता एगनेस चाउ जेल से रिहा
एगनेस चाउ ( photo credit : Wikimedia Commons)

हांगकांग, 12 जून : ताई लाम सेंटर फॉर वीमेन (Tai Lam Center for Women) से निकलने के बाद 24 वर्षीय चाउ का पत्रकारों के समूह ने अभिवादन किया. वह बिना कोई टिप्पणी किए जेल की वैन से निकलकर निजी कार में जाकर बैठ गईं. समर्थकों का एक छोटा समूह मौके पर मौजूद था जो सरकार द्वारा जेल भेजे जाने की धमकियों के असर को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर रहा था.

बीजिंग ने पिछले साल क्षेत्र में सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया था जिसके बाद सरकार ने उन लोगों को जेल में डालने की चेतावनी दी है जो इस कानून का उल्लंघन करते पाए जाएंगे. हांगकांग में सरकार विरोधी एवं लोकतंत्र के पक्ष में हुए प्रदर्शनों के बाद पूर्व में ब्रिटेन के उपनिवेश रहे क्षेत्र में असहमति के स्वरों को दबाने के लिए यह कानून लाया गया था. यह भी पढ़ें : इंडियाना में एसयूवी गाड़ी और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

नये कानून के चलते जोशुआ वोंग और जिम्मी लाई समेत लोकतंत्र के हिमायती प्रमुख कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया जो जेल में सजा काट रहे हैं. अन्य ने विदेशों में शरण ली है. आलोचकों का कहना है कि 1997 में हांगकांग को चीनी शासन के सुपुर्द किये जाने के बाद 50 वर्षों के लिए उसकी स्वतंत्रता सुरक्षित रखने की अपनी प्रतिबद्धताओं का चीन अब नियमित तौर पर उल्लंघन कर रहा है.