युद्ध शुरू होने पर इजराइल के खिलाफ ईरान बमबारी करने में सक्षम: हिज्बुल्ला
लेबनान में हिज्बुल्ला के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि यदि अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध होता है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ईरान के बीच वाक्युद्ध तेज हो गया है.
बेरूत : लेबनान में हिज्बुल्ला (Hezbollah) के एक शीर्ष नेता ने कहा है कि यदि अमेरिका (America) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध होता है तो अमेरिकी सहयोगी इजराइल भी इससे अछूता नहीं रहेगा. ईरान समर्थित हिज्बुल्ला के अल मनार टेलीविजन चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार में हसन नसरल्ला ने कहा, ‘‘ईरान इजराइल के खिलाफ पूरी ताकत के साथ बमबारी करने में सक्षम है.’’
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ईरान के बीच वाक्युद्ध तेज हो गया है.
यह भी पढ़ें : ईरान ने तेल टैंकर को अवैध रूप से जब्त करने के मामले में ब्रिटिश राजदूत को भेजा समन
नसरल्ला ने कहा, ‘‘जब अमेरिकी यह समझेंगे कि यह युद्ध इजराइल को समाप्त कर सकता है, तो वे पुनर्विचार करेंगे.’’ उसने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में हमारी सामूहिक जिम्मेदारी ईरान में अमेरिकी युद्ध को रोकने की दिशा में काम करने की है.’’ नसरल्ला ने कहा कि इस संघर्ष को बढ़ाने में न तो सऊदी अरब और न ही संयुक्त अरब अमीरात का कोई हित है.