Israel Hamas War: बंधकों को रिहाई के लिए हमास ने रखी शर्त, पहले इजरायली जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े इजरायल
हमास की ओर से ये ऑफर ऐसे समय में आया है जब पूरा गाजा शहर जंग की चपेट में है. इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास के खिलाफ अपना हवाई अभियान तेज करते हुए गाजा शहर के निवासियों को चेतावनी दी कि यह क्षेत्र अब एक "युद्धक्षेत्र" बन चुका है
Israel Hamas War: हमास का कहना है कि अगर इजरायल अपने बंधकों को छुड़ाना चाहता है उसे पहले सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा. समाचार एजेंसी एएफपी ने शनिवार को बताया कि बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर हमास के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल को बदले में सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा.
हमास की ओर से ये ऑफर ऐसे समय में आया है जब पूरा गाजा शहर जंग की चपेट में है. इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास के खिलाफ अपना हवाई अभियान तेज करते हुए गाजा शहर के निवासियों को चेतावनी दी कि यह क्षेत्र अब एक "युद्धक्षेत्र" बन चुका है. ये भी पढ़ें- VIDEO: हमास आतंकी ने जारी किया धमकी भरा वीडियो, कहा- इजरायली सैनिकों को देंगे नई तरह की खौफनाक मौत
इजरायल ने गाजा में अपना जमीनी अभियान भी शुरू कर दिया है. इजरायल हवा और समुद्र से बड़े पैमाने पर हमलों के साथ टैंक और पैदल सेना गाजा शहर के अंदर भेज रहा है. गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 7,700 से अधिक हो गया है.
सेना ने लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए पर्चों में कहा, "गाजा पट्टी के निवासियों के लिए: गाजा गवर्नरेट (गाजा सिटी) एक युद्धक्षेत्र बन गया है. उत्तरी गाजा और गाजा गवर्नरेट में रहना सुरक्षित नहीं हैं." निवासियों से दक्षिण की ओर जाने और उस जगह को "तुरंत खाली होने" की अपील है.
बताया जा रहा है कि हमास और अन्य गाजा आतंकवादी समूहों ने लगभग 230 बंधकों को अपने पास कैद में रखा है. 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकवादियों के हमले के दौरान इन लोगों का इजराइल से अपहरण कर लिया गया था. गाजा और इजरायल के बीच जारी जंग में अबतक कुल 9000 लोगों की मौत हो गई है.