Biden in Trouble! इजराइल पर हमास के हमले ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को संकट में डाला, जानें कहां फंसी पेंच
Joe Biden (Photo Credit: Twitter/DD News)

हमास के हमले के बाद अब संघर्ष के और तेज होने की आशंका है और बाइडन को अब अपने प्रतिद्वंद्वियों की इन आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ सकता है कि उनके प्रशासन की नीतियों के कारण यह घटना हुई है. लंबे समय तक और बढ़ती हिंसा की आशंका के मद्देनजर बाइडन को विश्व मंच और अपने देश में विकट स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने हमले का स्वागत किया है. समूह ने कहा कि वह इस हमले के बारे में हमास के संपर्क में था.

ईरान के सर्वोच्च नेता के एक वरिष्ठ सलाहकार ने भी घातक हमले की सराहना की. इजराइली मीडिया ने बचाव सेवा अधिकारियों के हवाले से कहा कि 26 सैनिकों सहित कम से कम 300 लोग मारे गए, जबकि गाजा में अधिकारियों ने कहा कि 313 लोग मारे गए हैं.

एक इजराइली सैन्य अधिकारी ने कहा कि सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया गया है. इजराइली सैन्य अधिकारी, रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि सेना ने युद्ध शुरू होने के बाद से 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और कई को पकड़ लिया है. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में मारे गए 313 लोगों में 20 बच्चे थे, और लगभग दो हजार लोग घायल हुए.

बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि यह कहना जल्दबाजी होगा कि घातक हमले की साजिश रचने या समर्थन करने में ईरान सीधे तौर पर शामिल था या नहीं, लेकिन हमास के साथ ईरान के मजबूत संबंधों पर ध्यान दिया गया है. बाइडन और शीर्ष सहयोगियों ने शनिवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित यूरोपीय और पश्चिम एशिया के नेताओं के साथ परामर्श किया.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि ईरान से अमेरिकी नागरिकों को स्वदेश लाने संबंधी समझौते का इजराइल पर भयानक हमले से कोई लेना-देना नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)