हज यात्रा 2019 : हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी के लिए रवाना, विशेष बस द्वारा 1500 से अधिक तीर्थयात्रियों को ले जाया जाएगा एअरपोर्ट
इस वर्ष हज यात्रा के लिए गुरुवार को 304 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए रवाना हो गया. इस साल राज्य से 11,500 से अधिक यात्री तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. हज के लिए विमान श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए 29 जुलाई तक उड़ान भरेंगे. श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए विदेशी मुद्रा की व्यवस्था की गई है.
श्रीनगर : इस वर्ष हज यात्रा के लिए गुरुवार को 304 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए रवाना हो गया. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हज यात्रियों को विदा करने आए थे. तीर्थयात्रियों को श्रीनगर शहर के बेमिना क्षेत्र के हज हाउस से विशेष बसों में हवाई अड्डे तक ले जाया गया.
इस साल राज्य से 11,500 से अधिक यात्री तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. हज के लिए विमान श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए 29 जुलाई तक उड़ान भरेंगे. 20 जुलाई तक सभी हज विमान मदीना हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसके बाद 29 जुलाई तक श्रीनगर से जाने वाले विमान मक्का हवाई अड्डे पर उतरेंगे. श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए विदेशी मुद्रा की व्यवस्था की गई है.
Tags
संबंधित खबरें
खुद इस्राएल के अंदर भी मीडिया की आजादी पर हमला
इस देश ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगाया बैन
अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के इस शहर का दौरा करने से किया मना, सुरक्षा चिंताओं को लेकर अलर्ट जारी
इजरायल: बंधकों के परिवारों ने PM नेतन्याहू का ऑफिस घेरा, लेबनान युद्धविराम के बाद गाजा समझौते की मांग
\