नई दिल्ली : पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार द्वारा आतंकवादी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को गिरफ्तार किए जाने का श्रेय लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को कहा कि इस मामले में पिछले दो साल से बनाया गया भारी दबाव काम आया. हालांकि इस्लामाबाद की इस कार्रवाई पर भारत की ओर से अभी तक आधिकारिक प्रतिकिया नहीं आई है.
सईद को मुंबई आतंकी हमले का 'तथाकथित मास्टमाइंड' बताते हुए ट्रंप ने कहा कि दस साल की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक बरकरार रखने का फैसला आने से पहले ही हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें : मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में गिरफ्तार, इमरान खान के US दौरे से पहले हुई कार्रवाई
हाफिज सईद की गिरफ्तारी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ट्रंप से मुलाकात से पहले पाकिस्तान द्वारा अमेरिका से संबंध बेहतर करने की कोशिश से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. पाकिस्तान तालिबान को बातचीत की मेज पर लाकर अफगानिस्तान में शांति बहाली का समाधान तलाशने की दिशा में अमेरिका, रूस और चीन के साथ पाकिस्तान भी शामिल हुआ है.