गुटेरेस ने मानव अधिकार दिवस पर कोविड से लड़ने में एकजुटता का किया आह्वान
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने मानव अधिकार दिवस पर एक संदेश में कोविड-19 (COVID-19) से लड़ने के लिए वैश्विक एकजुटता का आह्वान किया है.
संयुक्त राष्ट्र, 11 दिसंबर : संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने मानव अधिकार दिवस पर एक संदेश में कोविड-19 (COVID-19) से लड़ने के लिए वैश्विक एकजुटता का आह्वान किया है. गुटेरेस ने कहा, कोविड-19 महामारी ने दो बुनियादी सच्चाइयों को दिखाया है -- एक, मानवाधिकारों का उल्लंघन हम सभी को नुकसान पहुंचाता है, और दूसरा मानवाधिकार सार्वभौमिक है और हम सभी की रक्षा करता है.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी (Xinhua News Agency) के मुताबिक, कोविड-19 महामारी का असर कमजोर लोगों पर ज्यादा पड़ा है, जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स, विकलांग लोग, वृद्ध महिलाएं और लड़कियां और अल्पसंख्यक शामिल हैं
यह भी पढ़ें : America: निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कमला हैरिस को भारतीय के बजाय ‘दक्षिण एशियाई’ कहना पसंद किया
उन्होंने कहा, यह गरीबी, असमानता, भेदभाव, पर्यावरण के विनाश और अन्य मानवाधिकारों की विफलता के कारण बढ़ा है, जिससे समाज में बहुत अधिक कमजोरियां पैदा हुई हैं.
महामारी के लिए एक प्रभावी प्रतिक्रिया एकजुटता और सहयोग पर आधारित होनी चाहिए. गुटेरेस ने कहा कि विभाजनकारी दृष्टिकोण , अधिनायकवाद और राष्ट्रवाद एक वैश्विक खतरे के खिलाफ कोई मतलब नहीं रखता है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, हमें इस महामारी को हराने और भविष्य के लिए रक्षा करने के लिए हेल्थ कवरेज जैसे ढांचे की जरूरत है. मानवाधिकार दिवस पर हम कोविड-19 महामारी से उबरने और सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लेते हैं.