पाकिस्तान में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर जारी होने वाले सिक्के, स्मारक और डाक टिकट के डिजाइन को मिली मंजूरी

सिखों के पहले गुरू और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव (Guru Nanak) की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान (Pakistan) की एक सिख कमिटी ने उनकी देश में जारी किए जाने वाले स्मारक सिक्कों और डाक टिकट के डिजाइन को मंजूरी दी है.

गुरु पर्व पर 3080 सिख श्रद्धालु पहुंचे पाकिस्तान (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: सिखों के पहले गुरू और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव (Guru Nanak) की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान (Pakistan) की एक सिख कमिटी ने उनकी देश में जारी किए जाने वाले स्मारक सिक्कों और डाक टिकट के डिजाइन को मंजूरी दी है. दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (Pakistan Sikh Gurdwara Prabandhak Committee) ने बैठक के दौरान कहा कि सिक्के पर एक ओर जन्म स्थान ननकाना साहिब का चित्र होगा वहीं दूसरी ओर इस्लामी गणराज्य पाकिस्तान और 550 लिखा होगा.

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अनुसार सिक्कों के साथ में डाक टिकट भी जारी किया जाएगा, जिसका मूल्य 8 रुपये होगा. डाक टिकट पर भी गुरु नानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब (Nankana Sahib) और 550 लिखा होगा.

यह भी पढ़ें- करतारपुर: पाकिस्तान सरकार सिख श्रद्धालुओं को देने जा रही हैं बड़ा तोहफा, गुरु नानक देव जी के हजारों भक्तों को होगा फायदा

बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव का जन्म स्थान पाकिस्तान के ननकाना साहिब में है. ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार 550वीं जयंती के मौके पर दुनियाभर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के ठहरने और तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. पीएसजीपीसी ने इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड की तरफ से की जा रही तैयारियों पर संतुष्टि जताई है.

Share Now

संबंधित खबरें

\