पाकिस्तान ने 'गुलाब जामुन' को घोषित की अपनी राष्ट्रीय मिठाई, ऑनलाइन वोटिंग में हुई जलेबी और बर्फी से टक्कर

जलेबी और बर्फी को पछाड़ते हुए 'गुलाब जामुन' पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई बन गई है. इसका ऐलान खुद पाकिस्तान की सरकार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से किया है. दरअसल राष्ट्रीय मिठाई के लिए पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर पर जलेबी, बर्फी और गुलाब जामुन को लेकर वोटिंग करावाई थी.

गुलाब जामुन (Photo Credits: Youtube)

इस्लामाबाद: जलेबी (Jalebi) और बर्फी (Barfi) को पछाड़ते हुए गुलाब जामुन (Gulab Jamun) पाकिस्तान (Pakistan) की राष्ट्रीय मिठाई बन गई है. इसका ऐलान खुद पाकिस्तान की सरकार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से किया है. दरअसल राष्ट्रीय मिठाई के लिए पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर पर जलेबी, बर्फी और गुलाब जामुन को लेकर वोटिंग करावाई थी.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान सरकार ने राष्ट्रीय मिठाई की खोज के लिए ट्विटर पर आम नागरिकों से राय मांगी थी. जिसके बाद ऑनलाइन वोटिंग में लगभग 15,000 लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें गुलाब जामुन को 47%, जलेबी को 34% और बर्फी को 19% वोट मिले.

गुलाब जामुन को सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद इसे 'कौमी मिठाई' का दर्जा दिया गया. उधर पाकिस्तान सरकार के फैसले के खिलाफ स्थानीय लोग खुलकर बोल रहे है. लोगों का आरोप है पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के केवल 4.28 लाख फॉलोअर्स हैं और सिर्फ इतने लोग देश के राष्ट्रीय मिठाई का फैसला कैसे कर सकते है.

गौरतलब हो कि गुलाब जामुन एक फारसी भाषा का शब्द है. गुलाब जामुन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में काफी लोकप्रिय है. यह मैदे, खोये तथा चीनी के मिश्रण से तैयार किया जाता है.

Share Now

\