ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट
ज्वालामुखी (photo credit- pixabay)

ग्वाटेमाला सिटी. ग्वाटेमाला के फ्यूगो ज्वालामुखी में एक बार फिर विस्फोट हो गया है. इससे पहले इस ज्वालामुखी में जून में स्फोटन हो चुका है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने रविवार शाम को आपातकर्मियों को वहां से निकालने का आदेश दिया. यह कर्मी पिछले विस्फोट के बाद से ही इस क्षेत्र में काम कर रहे थे.

निवासियों को नदियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है, जिनके अतिप्रवाह होने का संदेह है. साथ ही अधिकारियों को अगले दिशानिर्देशों तक सतर्क रहने को कहा गया है.

ग्वाटेमाला के राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण समन्वयक (कॉनरेड) ने पिछले विस्फोट को हालिया वर्षों में दर्ज सबसे ताकतवर विस्फोट करार दिया था, जिसमें लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे.