कोरोना वायरस संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 47 लाख के पार, मरने वालों की संख्या 3 लाख 15 हजार से अधिक

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 47 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी 3 लाख 15 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 34 हजार 716 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PIXABAY)

वाशिंगटन, 18 मई: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 47 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी 3 लाख 15 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में सोमवार सुबह तक कुल 47 लाख 13 हजार 620 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 15 हजार 185 रही.

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 89 हजार 562 मौतों सहित संक्रमण के सर्वाधिक 14 लाख 86 हजार 515 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 81 हजार 752 मामलों के साथ रूस का स्थान है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में 90 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 2,872 की मौत, 24 घंटे में 4,987 नए मामले आए सामने

वहीं, 2 लाख 44 हजार 995 मामलों के साथ ब्रिटने, 2 लाख 41 हजार 08 मामलों के साथ ब्राजील, 2 लाख 30 हजार 698 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 25 हजार 435 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 79 हजार 693 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 76 हजार 369 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 49 हजार 435 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 20 हजार 198 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 34 हजार 716 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 908 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 111 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 563 मौतों के साथ स्पेन और 16 हजार 118 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं.

Share Now

Tags

Center for System Science and Engineering Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना संक्रमण कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन सीएसएसई सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\