दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का वैश्विक आंकड़ा 57 लाख के करीब, महामारी से अब तक 3.55 लाख से अधिक की हुई मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 57 लाख के करीब पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 55 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 28 मई: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 57 लाख के करीब पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 55 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में गुरुवार सुबह तक कुल 56 लाख 90 हजार 951 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 55 हजार 615 रही.

अमेरिका (America) की बात करें, तो यहां महामारी से मरने वालों की संख्या भी 1 लाख के पार पहुंच गई है. देश में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है. कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 418 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 16 लाख 99 हजार 126 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 4 लाख 11 हजार 821 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 3 लाख 70 हजार 680 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस से ठीक हुए 8 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

वहीं, 2 लाख 68 हजार 619 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 36 हजार 259 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 31 हजार 139 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 83 हजार 38 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 81 हजार 524 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 59 हजार 797 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 58 हजार 086 मामलों के साथ भारत, 1 लाख 41 हजार 591 मामलों के साथ ईरान और 1 लाख 35 हजार 905 मामलों सहित पेरू महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 37 हजार 542 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है. यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है. महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 33 हजार 72 मौतों के साथ इटली, 28 हजार 599 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 117 मौतों के साथ स्पेन और 25 हजार 598 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं.

Share Now

\