गुलाम बनाने वाली जर्मन महिला को 9 साल की जेल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

सीरिया में एक यजीदी युवती को गुलाम बनाया गया. जर्मन महिला उससे घर का काम कराती थी और पति युवती से बलात्कार करता था. दोषी जर्मन महिला को जर्मन अदालत ने सजा सुनाई है.जर्मनी में पली बढ़ी 37 साल की नदीन के. को मानवता के विरुद्ध अपराध और विदेशी आतंकवादी संगठन का सदस्य होने का दोषी पाया गया. कोब्लेंज की अदालत ने यह भी माना कि दोषी ने एक यजीदी महिला को गुलाम बनाया. सारे आरोप साबित होने के बाद बुधवार को जर्मन अदालत ने नदीन के. को नौ साल की जेल की सजा सुनाई.

यजीदी समुदाय की हत्याओं को नरसंहार की मान्यता देगा जर्मनी

अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में यह साबित किया कि नदीन दिसंबर 2014 से मार्च 2019 तक इस्लामिक स्टेट की सदस्य रही. आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए वह अपने पति के साथ सीरिया गई. 2015 में पति-पत्नी सीरिया से इराक के शहर मोसुल शिफ्ट हुए, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर सीरिया लौट गए. इसी दौरान एक यजीदी युवती को उन्होंने गुलाम बनाया.

कैद की गई यजीदी युवती की उम्र तब 22 साल थी. नदीन लगातार उस पर नजर रखती थी. उससे घर का काम करवाती थी और उस पर इस्लामिक रीति रिवाज अपनाने का दबाव डालती थी. नदीन को पता था कि उसका पति आए दिन कैद की गई यजीदी युवती से बलात्कार करता है और उसे पीटता है.

अभियोजन पक्ष ने इस केस की शुरुआत में कहा, "यह सब यजीदी समुदाय को पूरी तरह से खत्म कर देने के इस्लामिक स्टेट के घोषित इरादे को पूरा करने के लिए किया गया."

सीरिया से जिहादियों के जर्मन रिश्तेदारों को वापस लाया जर्मनी

नदीन के रुख पर टिप्पणी करते हुए जज ने कहा, "वह कुछ कर सकती थी और उसे कुछ करना चाहिए था." अदालत ने कहा कि उसे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो यह साबित करे कि नदीन इन अपराधों से दूरी बना सकती थी.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक मार्च 2019 तक नदीन आईएस के कब्जे वाले इलाके में रही. इस दौरान गुलाम बनाई गई युवती भी साथ थी. मार्च 2019 के आस पास ही कुर्द लड़ाकों ने नदीन को गिरफ्तार कर लिया और यजीदी युवती को आजादी मिल सकी. पिछले साल मार्च में जर्मनी लौटते ही नदीन के. को जर्मन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.

जर्मनी में इस्लामिक स्टेट के सदस्य को दस साल कैद की सजा

इस्लामिक स्टेट के आतंक के दौरान कुर्दिश भाषा बोलने वाली सैकड़ों यजीदी महिलाओं को उत्तरी इराक से अगवा किया गया. इस्लामिक स्टेट ने उनके परिवार के सैकड़ों पुरुषों को मार डाला. यजीदी महिलाओं से बलात्कार किया गया और बच्चों को जबरन लड़ाका बनाया गया.

ओएसजे/सीके (एएफपी, डीपीए)