Georgia Fire Breaks: अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में घर में आग लगने से छह लोगों की मौत, पांच घायल
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

न्यूयॉर्क, 18 जून : अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में सोमवार सुबह एक घर में आग लग गई. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हादसे में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मृतकों की उम्र 6 से 74 वर्ष के बीच थी. सभी पांच घायलों को प्रांतीय राजधानी अटलांटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Pannu Murder Case: निखिल गुप्ता अदालत में पेश, पन्नून की हत्या की साजिश में शामिल होने से इनकार

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घायलों में कुछ गंभीर हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे अटलांटा के दक्षिण-पश्चिम में कोवेटा काउंटी में अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा गया. आग लगने के समय घर के अंदर 11 लोग थे.