Gaza: गाजा से दक्षिणी इजरायल पर दागे गए दो रॉकेटों को मार गिराया

इजरायली सैनिकों द्वारा नौ फिलिस्तीनियों की हत्या के बाद शुक्रवार तड़के गाजा से दक्षिणी इजरायल में दागे गए दो रॉकेटों को इजरायली हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया.

Rockets (Photo Credit : Twitter)

यरुशलम, 27 जनवरी : इजरायली सैनिकों द्वारा नौ फिलिस्तीनियों की हत्या के बाद शुक्रवार तड़के गाजा से दक्षिणी इजरायल में दागे गए दो रॉकेटों को इजरायली हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया. फिलहाल, किसी तरह के क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजरायली सैन्य प्रवक्ता के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि गुरुवार और शुक्रवार के बीच आधी रात के बाद दागे गए रॉकेटों से दक्षिणी शहर अशकलोन और किबुत्ज जि़किम और कर्मिया के कॉम्यूनिटीज में सायरन बजने लगा.प्रवक्ता ने कहा, गाजा पट्टी से दो रॉकेट दागे गए. रॉकेट को आईडीएफ एरियल डिफेंस एरे द्वारा इंटरसेप्ट किया गया था. अभी तक किसी समूह ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह भी पढ़ें : Knife Attack in Spain and Germany: स्पेन व जर्मनी में चाकुओं के हमले से पूरे यूरोप में आक्रोश

गुरुवार की सुबह कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में एक 61 वर्षीय महिला सहित नौ फिलिस्तीनियों को इजरायली बलों द्वारा मारे जाने के बाद तनाव बढ़ गया. सेना ने कहा कि इजरायल के खिलाफ हमले की योजना बनाने वाले आतंकवादी दस्ते को विफल करने के लिए छापेमारी की गई.

Share Now

\