क्यूबा: हवाना के प्राइड मार्च में समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार

क्यूबा की राजधानी हवाना में अनाधिकृत प्राइड मार्च में पुलिस से झड़प होने के बाद कई समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है...

गिरफ्तार (Photo Credit-File Photo)

हवाना: क्यूबा की राजधानी हवाना में अनाधिकृत प्राइड मार्च में पुलिस से झड़प होने के बाद कई समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कम्युनिस्ट अधिकारियों द्वारा 12वें वार्षिक मार्च को अप्रत्याशित रूप से रद्द किए जाने के बावजूद शनिवार को 100 से अधिक प्रदर्शनकारी राजधानी की सड़क पर उतर आए.

शहर के मुख्य मार्गो में से एक हवाना के पसेओ डेल प्राडो पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस व राज्य पुलिस बल के खिलाफ उतर आए. कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि सिविल ड्रेस में घूम रहे सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रोके जाने के बाद उनके साथ हिंसा हुई. क्यूबा में बिना अनुमति के मार्च निकालने पर पुलिस की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: लंदन: गैटविक एअरपोर्ट पर ड्रोन का हुआ आपराधिक इस्तेमाल, दो शख्स गिरफ्तार

बीबीसी ने बताया, हवाना वार्षिक समलैंगिक प्राइड मार्च द्वीप के समलैंगिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है, जो सालों तक अंधेरे में रहे व उत्पीड़न का शिकार हुए थे. हर साल 17 मई को होने वाले होमोफोबिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के पहले क्यूबा में यह आयोजन किया जाता है. क्यूबा में लैंगिक भेदभाव गैरकानूनी है.

Share Now

\