G-20 शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जापान के PM शिंजो आबे से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा-दोनों देशों से हमारा रिश्ता है बेहद खास
ट्रंप और शिंजो आबे के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात बेहद अच्छी रही. हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है और यह रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ है. एक-दूसरे के साथ मिलकर हम रक्षा और सैन्य से जुड़े क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं.
ब्यूनस आयर्स: 13वें G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को अर्जेंटीना (Argentina) की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) पहुंचे. जहां उन्होंने पहले एक योग कार्यक्रम में शिरकत की, फिर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. इसके अलावा पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियों गुटेरेस और सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान (Saudi King Mohammad Bin Salman) से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan PM Shinzo Abe) से भी मुलाकात की, जिसे काफी अहम माना जा रहा है.
ट्रंप और शिंजो आबे के साथ बैठक करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी मुलाकात बेहद अच्छी रही. हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है और यह रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ है. एक-दूसरे के साथ मिलकर हम रक्षा और सैन्य से जुड़े क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं.
इसके साथ ही इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और जापान दोनों ही देश हमारे रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों नेता मेरे अच्छे दोस्त हैं. जापान (Japan), यूएस (US) और भारत (India) का संक्षिप्त नाम जय (JAI) है. हिंदी में जय का मतलब सफलता है और यह एक अच्छा संदेश भेजता है. यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को दिया है योग का तोहफा, हर तरफ सुनाई दी 'ओम नम: शिवाय' की गूंज
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात करने से पहले G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की. बता दें कि मोदी और जिनपिंग की यह चौथी मुलाकात थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के दोनों देशों की समस्याओं और मुद्दों को सुलझाने के मसले पर बात की.