Vienna 'Terror' Attack: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई गोलीबारी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा- हम झुकेंगे नहीं
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Photo Credits: ANI)

पेरिस, 3 नवंबर: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने कहा है कि उनका देश और फ्रांसीसी नागरिक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई गोलीबारी के बाद ऑस्ट्रियाई लोगों के दुख की घड़ी में साथ हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि "हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किसके साथ लड़ रहे हैं. हम झुकेंगे नहीं."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैक्रों ने सोमवार को ट्वीट किया, " फ्रांस के बाद, हमारे एक मित्र देश पर हमला हुआ है. यह हमारा यूरोप है. हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे लड़ रहे हैं. हम झुकेंगे नहीं." इससे पहले सोमवार शाम को मध्य वियना में कई स्थानों पर गोलीबारी हुई. ऑस्ट्रियाई गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा कि गोलीबारी आतंकवादी हमला मालूम पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Vienna 'Terror' Attack: विएना 'टेरर' अटैक में दो लोगों की मौत, गोलीबारी में 15 घायल, एक सस्पेक्ट की गोली मारकर हत्या

गोलीबारी में सात लोग मारे गए हैं. फ्रांस के दक्षिणी शहर नीस के नॉट्रेडेम बेसिलिका में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों के मारे जाने के बाद से फ्रांस आतंकी घटनाओं को लेकर हाई अलर्ट पर है. 16 अक्टूबर को, पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक मिडिल स्कूल के बाहर इतिहास के एक शिक्षक की सिर काटकर हत्या कर दी गई थी.