फ्रांस: 'येलो वेस्ट' प्रदर्शकारियों की संख्या में आई कमी
फ्रांस में 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन (Yellow Vests Movement) शनिवार को 25वें सप्ताह में पहुंच गया लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या में काफी कमी आई है...
पेरिस: फ्रांस में 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन (Yellow Vests Movement) शनिवार को 25वें सप्ताह में पहुंच गया लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या में काफी कमी आई है. वहीं इस महीने की शुरुआत में इस प्रदर्शन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था. ‘चार्ल्स डे गौल हवाईअड्डे’ (Charles de Gaulle Airport) पर निजीकरण की योजनाओं के खिलाफ हजारों लागों ने प्रदेर्शन किया.
फ्रांस के अनेक शहरों और पेरिस में प्रदर्शन हुए जहां नाइस, मार्सिले और लियोन में पर्यावरणविद सहित ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. फ्रांस मीडिया की खबरों के अनुसार गृहमंत्रालय के आकलन के मुताबिक पेरिस में 2600 लोग तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए वहीं फ्रांस में 18,900 लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: फ्रांस: ‘येलो वेस्ट प्रोटेस्ट’ में प्रदर्शनकारी ने हिंसक झड़प में खोई अपनी अंगुलियां
यूरोपीय संघ की संसद के लिए फ्रांस प्रतिनिधियों के 26 मई को होने वाले चुनाव में ‘येलो वेस्ट’ के अनके उम्मीदवार दौड़ में हैं. गौरतलब है कि ईंधन कर में वृद्धि के विरोध में देश में 17 नवंबर से प्रदर्शन शुरू हुए थे लेकिन बाद में इनमें मैक्रों का व्यापार समर्थित एजेंडा और सरकार चलाने के तरीके के प्रति विरोध भी शामिल हो गया था.