कोरोना से फ्रांस में 24 घंटे में 437 लोगों की मौत, पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचा, अब तक सबसे ज्यादा अमेरिका में लोगों की गई जान
कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया परेशान है. इस महामारी से यदि कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वह अमेरिका हैं. जहां पर प्रतिदिन  बड़े पैमाने पर लोगों की जान जाने के साथ ही हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. वहीं अमेरिका के साथ ही इटली, स्पेन, ब्रिटेन, फ्रांस आदि देशों में भी कोविड-19 से हर दिन बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है. इन प्रमुख देशों की सरकारे समझ नहीं पा रही है कि इस महामारी को कैसे रोका जा सके. ऐसे में वे इस लाइलाज बीमारी से लड़ने को लेकर एक दूसरे देश से मदद की गुहार लगा रही हैं. ताकि अपने देश के नागरिकों की जान बचाई जा सके. इस बीच कोविड-19 को लेकर ही फ्रांस से खबर है कि 24 घंटे में 437 लोगों की जान गई है.

समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में 24 घंटे में 437 लोगों की जान गई है. इस तरह स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हजार के पार पहुंच चुकी हैं. हालंकि इस महामारी से अब तक सबसे ज्यादा अमेरिका में मौतें 56,173 हुई है. यह भी पढ़े: अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी: पिछले 24 घंटे के भीतर 1330 लोगों की मौत, कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 54 हजार के पार

कोरोना से फ्रांस में 437 लोगों की मौत:

वहीं पूरी दुनिया में अब तक इस महामारी से 3,035,110 लोग संक्रमित हैं. तो 209,369 लोगों की अब तक जान भी गई है. कोविड-19 से जान गवाने वालों में अमेरिका पहले स्थान पर है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 56,173 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं 999,237 लोग संक्रमित हैं. वहीं इटली में 199,414 लोग संक्रमित और 26,977 लोगों की जान गई. स्पेन में 229,422 लोग कोरोना से संक्रमित है जबकि 23,521 लोगों की मौत हुई है. फ्रांस में 165,842 संक्रमित और 23,293 लोगों की अब तक जान जा चुकी.

कोरोना वायरस के इस लाइलाज बीमारी से भारत भी परेशान हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोविड-19 से 28 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 886 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इस महामारी से अब तक 6263 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.