France: म्यूजिक फेस्टिवल में भयावह हमला; 1500 लोग घायल, सुई से किए गए हमले से दहशत
फ्रांस में आयोजित हुआ लोकप्रिय Fete de la Musique म्यूजिक फेस्टिवल इस बार खुशी नहीं, बल्कि दहशत और हिंसा का कारण बन गया. इस फेस्टिवल में करीब 1,500 लोग घायल हो गए, जिनमें से 100 से अधिक महिलाएं सुइयों से हमला और जहर दिए जाने की शिकार बनीं.
पेरिस: फ्रांस में आयोजित हुआ लोकप्रिय Fete de la Musique म्यूजिक फेस्टिवल इस बार खुशी नहीं, बल्कि दहशत और हिंसा का कारण बन गया. इस फेस्टिवल में करीब 1,500 लोग घायल हो गए, जिनमें से 100 से अधिक महिलाएं सुइयों से हमला और जहर दिए जाने की शिकार बनीं.
फ्रांस के गृह मंत्रालय के अनुसार, पेरिस में अकेले 21 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें महिलाओं को सुई से चुभोकर उन्हें जहर देने का प्रयास किया गया. इस मामले में अब तक 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाने की खुली धमकियां भी पहले से दी जा रही थीं.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुइयों में कौन सा पदार्थ डाला गया था. अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है और टॉक्सिकोलॉजिकल जांच की जा रही है. कम से कम तीन पीड़ितों ने गंभीर रूप से बीमार महसूस करने की शिकायत की है.
हमले में 1500 लोग घायल
छुरेबाजी और आगजनी ने बढ़ाई चिंता
सिर्फ सुई हमले ही नहीं, इस फेस्टिवल में 14 लोगों को चाकुओं से घायल किया गया और 51 गाड़ियों में आग लगा दी गई. इतना ही नहीं, कई घटनाओं में प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया, और इन घटनाओं में हमलावरों और पीड़ितों की उम्र कम यानी नाबालिग बताई जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई
पहली घटना की जानकारी रात 9:15 बजे Rue du Palais (Metz, उत्तर-पूर्वी फ्रांस) से मिली. शहर के मेयर फ्रांस्वा ग्रोसदीदिये के अनुसार, एक संदिग्ध को सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ लिया गया और उसे नेशनल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जांच जारी
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 13 ऐसे केस अभी भी सक्रिय जांच के दायरे में हैं. पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि ये हमले संगठित थे या अलग-अलग, लेकिन एक बात तय है. यह हमला पूरे देश को हिला गया है.