फ्रांस: 'येलो वेस्ट प्रोटेस्ट' में प्रदर्शनकारी ने हिंसक झड़प में खोई अपनी अंगुलियां

फ्रांस (France) में सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन 'येलो वेस्ट' (Yellow Vest) का 13वां सप्ताह है और इस बीच यहां संसद भवन पर हिंसक झड़प के दौरान हाथ में ग्रेनेड (Grenade) फटने से एक प्रदर्शनकारी की अंगुलियां छिन्न-भिन्न गईं.

येलो वेस्ट प्रोटेस्ट (Photo Credit- Twitter)

पेरिस:  फ्रांस (France) में सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन 'येलो वेस्ट' (Yellow Vest) का 13वां सप्ताह है और इस बीच यहां संसद भवन पर हिंसक झड़प के दौरान हाथ में ग्रेनेड (Grenade) फटने से एक प्रदर्शनकारी की अंगुलियां छिन्न-भिन्न गईं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि घटना शनिवार को उस वक्त हुई जब प्रदर्शनकारी ने एक रबर पैलेट ग्रेनेड को उठाने का प्रयास किया और ग्रेनेड उसके हाथ में ही फट गया.

फ्रांस सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 51,400 लोग शनिवार को प्रदर्शन में शामिल हुए, उनमें से चार हजार पेरिस में इकठ्ठा हुए. यह आंकड़ा पिछले सप्ताह से कम है, जब आधिकारिक आंकड़ों में लोगों की संख्या 58,600 थी और उनमें से 10,500 देश की राजधानी में जमा हुए थे.

यह भी पढ़ें: फ्रांस: Fuel Tax के विरोध में ‘येलो वेस्ट’ का प्रदर्शन, भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पेरिस में प्रदर्शनकारियों ने चैंप्स-एलीसीस से शहर स्थित संसद भवन तक मार्च निकाला, जहां हिंसक झड़प शुरू हो गई और प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ डाले और पुलिस पर आग के गोले फेंके. पुलिस ने जवाब में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.

फ्रांस के अन्य हिस्सों में भी हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी जमा हुए, इनमें बंदरगाह शहर मार्सीयेले व मॉन्टपेलियर और दक्षिणपश्चिम में स्थित बोर्डिओक्स व टुलूज शहर भी शामिल हैं.

Share Now

\