Russia-Ukraine War: ड्रोन हमले में चार रूसी आईएल-76 परिवहन विमान नष्ट- यूक्रेन

यूक्रेन ने कहा है कि पश्चिमी रूस के प्सकोव हवाई अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के दौरान चार आईएल-76 परिवहन विमान नष्ट हो गए

Russia-Ukraine War Photo Credits: Twitter

कीव/मॉस्को, 31 अगस्त: यूक्रेन ने कहा है कि पश्चिमी रूस के प्सकोव हवाई अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के दौरान चार आईएल-76 परिवहन विमान नष्ट हो गए यूक्रेन की सैन्य खुफिया के प्रवक्ता एंड्री युसोव ने यूक्रेनी सरकार द्वारा संचालित यूक्रेनफॉर्म समाचार एजेंसी को बताया, "बुधवार को चार आईएल-76 नष्ट हो गए और कुछ और विमान क्षतिग्रस्त हो गए. यह  भी पढ़े: Russia Ukraine War: रूस का दावा, यूक्रेन की सेना की तरह से दागे गए UK द्वारा दिए 'स्टॉर्म शैडो क्रूज' मिसाइल को मार गिराया

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह नहीं बताया कि हमले के लिए यूक्रेन जिम्मेदार है या नहीं इससे पहले बुधवार को रूसी मीडिया ने रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय का हवाला देते हुए खबर दी थी कि प्सकोव हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले के दौरान आईएल-76 परिवहन विमान क्षतिग्रस्त हो गया था.

प्सकोव क्षेत्र के गवर्नर मिखाइल वेदर्निकोव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ और नुकसान का आकलन किया जा रहा है हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, ड्रोन हमले के समय रूस की 334वीं सैन्य परिवहन विमानन रेजिमेंट हवाई अड्डे पर तैनात थी.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने बुधवार को एक साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि यूक्रेन पश्चिम से प्राप्त उपग्रह डेटा के बिना रूसी क्षेत्र के अंदर लक्ष्य को हिट करने में सक्षम नहीं होता ज़खारोवा ने चेतावनी दी कि यूक्रेन की हरकतों को बख्शा नहीं जाएगा.

कीव के हालिया ड्रोन हमलों पर टिप्पणी करते हुए क्रेमलिन प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूसी सैन्य विशेषज्ञ भविष्य में ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए ड्रोन के लॉन्च मार्गों की जांच कर रहे हैं और मॉस्को सभी आवश्यक उपाय करेगा यूक्रेन ने रात भर में सात रूसी ठिकानों पर ड्रोन हमले किए गौरतलब है कि प्सकोव पश्चिमी रूस का एक शहर है, जो एस्टोनियाई सीमा से 20 किमी पूर्व में स्थित है.

Share Now

\