कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की चपेट में पूरी दुनिया है. जहां केस कम हैं उन्हें भी डर सता रहा है कि कहीं यह महामारी उनके देश में न पसर जाए. कोरोना की चपेट में आम आदमी से लेकर वीवीआईपी सभी आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सिल्वियो बर्लुस्कोनी (Silvio Berlusconi) को इलाज के लिए अपस्ताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. 83 साल के सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कुछ समय पहले सार्डिनिया की यात्रा पर थे. जिसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस के टेस्ट का निणर्य लिया था. जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कहा कि फिलहाल इलाज के दौरान वे अपने घर से काम करते रहेंगे. बता दें कि सिल्वियो बर्लुस्कोनी चार बार इटली के प्रधानमंत्री रहे हैं. लेकिन उनको साल 2017 में टैक्स चोरी और नाबालिग प्रॉस्टिट्यूटस के साथ सेक्स संबंधों के मामले में आरोपी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें सजा भी सुनाई गयी थी. नतीजा ये हुआ कि लंबे अर्से से उनसे उनकी प्रधानमंत्री की गद्दी छिन गयी. बर्लुस्कोनी पर पैसे के हेर फेर के भी आरोप ;लगा हैं. यह भी पढ़े: इटली ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का किया दावा, संक्रमित चूहों पर मिले चमत्कारी नतीजे, अब इंसानों पर होगा ट्रायल
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.56 करोड़ से अधिक हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 855,000 से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मामलों की कुल संख्या 25,660,482 हो गई है और इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 855,444 हो गई है. वहीं इटली में 270,189 लोग संक्रमित है.