अमेरिका: इंडस्ट्रियल पार्क में बंदूकधारी के हमले में पांच लोगों की हुई मौत

अमेरिका के इलिनोइस में एक औद्योगिक पार्क में एक बंदूकधारी के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बंदूकधारी भी मारा गया.

इंडस्ट्रियल पार्क (Photo Credit- Twitter)

वाशिंगटन:  अमेरिका (America) के इलिनोइस में एक औद्योगिक पार्क में एक बंदूकधारी के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बंदूकधारी भी मारा गया. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के चपेट में आने से पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ये हमला शुक्रवार को शिकागो से लगभग 65 किलोमीटर दूर एक उप नगर औरोरा में हुआ.

यह हमला फ्लोरिडा के पार्कलैंड में एक स्कूल में हुई गोलीबारी की बरसी के अगले दिन हुआ. फ्लोरिडा में हुई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई थी. सूचना के अनुसार, गोलीबारी पानी के बड़े पाइपों के लिए वाल्व बनाने वाली एक फैक्ट्री हैनरी प्रैट कंपनी में हुई. पुलिस ने हमलावर का नाम गैरी मार्टिन (45) बताया. उनके अनुसार गैरी ऑद्योगिक पार्क में काम करता था.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा- हम भारत के आत्म रक्षा के अधिकार का समर्थन करते हैं

औरोरा में एक निर्वाचित अधिकारी बिल डोनेल ने सीएनन को बताया कि गोलीबारी में कई नागरिक घायल हो गए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने एबीसी7 को बताया कि गोलीबारी शुरू होने पर वे एक अलमारी के पीछे छिप गए. प्रत्यक्षदर्शी ने लेजर साइट से लैस और हैंड गन पकड़े एक आदमी को देखा. उसने हमलावर की पहचान एक सहकर्मी के रूप में की है.

लेकिन अभी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Share Now

\