BREAKING: ईरान में भीषण गोलीबारी, बलूचिस्तान-सिस्तान में 9 पाकिस्तानियों की बेरहमी से हत्या

यह घटना तब हुई जब तीन बंदूकधारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान तीन लोग घायल हो गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : X)

तेहरान, 11 फरवरी: प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने बताया कि रविवार को ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित सिकरान में एक सशस्त्र हमले में नौ पाकिस्तानी नागरिक मारे गए. मेहर न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के डिप्टी गवर्नर अलीरेज़ा मरहमती के अनुसार, यह घटना तब हुई जब तीन बंदूकधारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान तीन लोग घायल हो गये.

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

घटना की निंदा करते हुए, मरहमती ने पीड़ितों के परिवारों और पाकिस्तानी लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. ईरानी पुलिस बलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन बंदूकधारी घटना स्थल से भागने में सफल रहे.

पाकिस्तान और ईरान के बीच मौजूदा तनाव 

जनवरी 2024 में, दोनों देशों के बीच तनाव अचानक बढ़ गया, जब ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हवाई हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की.

बता दें कि 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तानी के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इस्लामाबाद के मुताबिक इस हमले में उसके 2 नागरिकों (बच्चे) की मौत हुई थी और तीन महिलाएं घायल हो गई थीं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान में हवाई हमले किए. गत 18 जनवरी को दक्षिण पूर्व ईरान में पाकिस्तान के जवाबी हमलों में 9 लोग मारे गए, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया.

900 किलोमीटर की सीमा 

ईरान और पाकिस्तान 900 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं. 1988 में 8 साल के भीषण ईरान-इराक युद्ध की समाप्ति के बाद ईरानी धरती पर यह पहला मिसाइल हमला था. ईरान और पाकिस्तान के संबंधों में उतार.चढ़ाव का इतिहास रहा है, लेकिन दोनों ने इस सप्ताह के हमलों के मद्देनजर तनाव को कम करने की इच्छा का संकेत दिया है

Share Now

\