विल्नियस: उत्तरी यूरोप में स्थित का बॉल्टिक सागर में एक यात्री नाव भीषण हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस नाव में 335 लोग सवार है. प्राथमिकी तौर पर मिल रही जानकारी के अनुसार नाव में भीषण आग लगी है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
रायटर के मुताबिक मंगलवार को बॉल्टिक सागर में जा रही नाव में 37 चालक दल के सदस्यों सहित 335 लोग सवार है. नाव पूरी भरी हुई है. नाव के इंजन में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद नाव में आग लग गई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा समुद्र में रूसी अधिकार वाले क्षेत्र में हुआ.
लिथुआनियाई वायु सेना के मुताबिक मौके पर राहत कार्य जारी है. खबर मिलते ही लिथुआनियाई सेना ने मौके पर हेलीकॉप्टर भेजा. यह नाव जर्मनी के किएल से लिथुआनियाई बंदरगाह शहर क्लेपेडा जा रहा था. फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
बाल्टिक सागर सभी ओर से जमीन से घिरा हुआ है. इसके उत्तर में स्कैडिनेवी प्रायद्वीप (स्वीडन), उत्तर-पूर्व में फ़िनलैंड, पूर्व में इस्टोनिया, लिथुआनिया, लाटविया, दक्षिण में पोलैंड तथा दक्षिण-पश्चिम में जर्मनी है. पश्चिम में डेनमार्क तथा छोटे द्वीप हैं जो इसे उत्तरी सागर तथा अटलांटिक महासागर से अलग करते हैं. इसकी औसत गहराई 55 मीटर है तथा यह कोई 1600 किलोमीटर लंबा है.