Cyclone Storm: जिंबाब्वे में चक्रवाती तूफान की आशंका, निकासी केंद्रों की सूची जारी

जिम्बाब्वे की सरकार ने मेनिकालैंड प्रांत में 'उष्णकटिबंधीय तूफान चलेने' को देखते हुए कई निकासी केंद्रों की घोषणा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में यहां चक्रवाती तूफान इडाई के कारण हुई तबाही की यादें अभी भी ताजा हैं.

(Photo Credits: PTI)

हरारे, 29 दिसंबर: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की सरकार ने मेनिकालैंड (Menikaland) प्रांत में 'उष्णकटिबंधीय तूफान चलेने' को देखते हुए कई निकासी केंद्रों की घोषणा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में यहां चक्रवाती तूफान इडाई के कारण हुई तबाही की यादें अभी भी ताजा हैं. सरकार के प्रवक्ता निक मंगवाना (Nik Mangwana) ने सोमवार को कहा कि नागरिक सुरक्षा टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि बुधवार को जि़म्बाब्वे के पूर्वी क्षेत्र में चक्रवाती तूफान इडाई के टकराने की आशंका है.

यह भी पढ़े: Cyclone Burevi: तमिलनाडु और केरल में ‘निवार’ के बाद मंडरा रहा चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ का खतरा, 2 दिसंबर को पार करेगा श्रीलंकाई तट.

पिछले साल, इडाई की वजह से कम से कम 634 लोगों की मौत हो गई थी और 257 लोग लापता हो गए थे. कुछ प्रभावित लोग अभी भी तंबुओं में रह रहे हैं, क्योंकि सरकार उनके नए घरों को बनाने में अभी भी संघर्ष कर रही है. तूफान से अनुमानित 270,000 लोग प्रभावित हुए हैं.

Share Now

\