Sentenced For 11000 Years: कोर्ट ने शख्स को 11 हजार साल जेल की सजा सुनाई, 4 लाख लोगों के साथ की थी धोखाधड़ी

तुर्की ने अपने देश में एक आरोपी को 11,196 साल, 10 महीने और 15 दिन जेल की सजा सुनाई है. शख्स पर क्रिप्टो के जरिए 4 लाख से ज़्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है.

(Photo Credits: Twitter)

तुर्की ने अपने देश में एक आरोपी को 11,196 साल, 10 महीने और 15 दिन जेल की सजा सुनाई है. शख्स पर क्रिप्टो के जरिए 4 लाख से ज़्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है.

एक तुर्की क्रिप्टोकरेंसी बॉस और उसके दो भाई-बहनों को निवेशकों से लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करने के आरोप में 11,196 साल की जेल हुई है. थोडेक्स एक्सचेंज के अचानक ढह जाने के बाद 29 वर्षीय फारुक फातिह ओजर निवेशकों की संपत्ति के साथ 2021 में अल्बानिया भाग गए.

जून में उसे वापस तुर्की प्रत्यर्पित किया गया और मनी-लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और संगठित अपराध का दोषी पाया गया. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ओजर ने अदालत से कहा कि अगर उसका इरादा आपराधिक होता तो वह "इतनी नौसिखिया हरकत नहीं करता".

इस्तांबुल में संक्षिप्त सुनवाई में उनकी बहन सेराप और भाई गुवेन को भी इन्हीं आरोपों का दोषी पाया गया. तुर्की समाचार एजेंसियों ने कहा कि प्रतिवादियों को 2,027 पीड़ितों के खिलाफ कई अपराधों के लिए अलग-अलग सजा सुनाई गई थी, जिससे फैसले में कुल मिलाकर कई साल लग गए.

2004 में मृत्युदंड की समाप्ति के बाद से तुर्की में ऐसी असाधारण जेल सज़ाएं आम हैं. इसके पहले टीवी पंथ प्रचारक अदनान ओकतार को धोखाधड़ी और यौन अपराधों के लिए 2022 में 8,658 साल की जेल हुई थी. उनके दस अनुयायियों को भी यही सज़ा मिली.

 

Share Now

\