दुनियाभर में Facebook और इंस्टाग्राम डाउन, ट्विटर पर टूटे यूजर्स
फेसबुक (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबर आ रही है. जिसकी वजह से दुनियाभर के यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में परेशानी हो रही है. हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. इससे पहले मंगलवार सुबह को फेसबुक मैसेंजर भी क्रैश हुआ था.

जानकारी के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने में दुनिया भर के कई यूजर्स को दिक्कत आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह परेशानी पिछले एक घंटे से हो रही है. यह परेशानी फेसबुक के वेब और ऐप दोनों प्लेटफार्म पर हो रही है.

डाउन हुआ फेसबुक

यूजर्स को कंपनी की ओर से अलग-अलग एरर मैसेज बताए जा रहे है. कोई फेसबुक ओपन कर पा रहा है, लेकिन कुछ लोग लॉगइन भी नहीं कर पा रहे है. फेसबुक खोलने पर कुछ यूजर्स 'समथिंग वेंट रॉन्ग' और 'ट्राई रिफ्रेशिंग द पेज' का मेसेज दिखा रहा था.

फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में परेशानी होने के बाद यूजर्स शिकायत करने के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे है.

फेसबुक मैसेंजर क्रैश-

कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार को मैसेंजर के काम नहीं करने की शिकायत की. डिजिटल वर्ल्ड में हुई रुकावटों को देखने वाले एक पोर्टल 'डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम' के अनुसार, मंगलवार को हजारों की संख्या में फेसबुक मैसेंजर अपने मैसेज नही देख पा रहे थे, लॉग इन नहीं कर पा रहे थे और सर्वर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. यह रुकावट आधीरात के बाद शुरू हुई और कुछ घंटों तक रहीं लेकिन बाद में सेवा बहाल हो गई. फेसबुक मैसेंजर के 1.3 अरब से अधिक यूजर्स हैं.