Explosion in Kabul Mini Bus: काबुल में मिनी बस में धमाका; दो लोगों की मौत, 14 घायल

काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में एक मिनी बस में विस्फोट हो गया. पुलिस ने रविवार को बताया कि इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.

(Photo Credits Pixabay)

काबुल, 7 जनवरी : काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में एक मिनी बस में विस्फोट हो गया. पुलिस ने रविवार को बताया कि इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के हवाले से कहा, ''सभी मृतक यहीं के नागरिक हैं. वहीं विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उनका कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. यह भी पढ़ें : Bangladesh Bomb Blast: मतदान केंद्र के पास देशी बम विस्फोट में चार घायल

स्थानीय लोगों ने कहा कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 6.30 बजे एक मिनी बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कई लोग हताहत हुए. किसी समूह या व्यक्ति ने जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है.

Share Now

\