जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- भारत में आतंकी चांद से नहीं आते
कश्मीर मसले को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा मुंह की खाने के बाद भी कश्मीर मसले को लेकर छोड़ने को तैयार नहीं है. वहीं कश्मीर मुद्दे को लेकर यूरोपीय यूनियन ने भी पाकिस्तान को लताड़ लगाई है .
पाकिस्तान कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में मुंह की खाने के बाद भी कश्मीर मसले को छोड़ने को तैयार नहीं है. कश्मीर मसले को लेकर ही पाकिस्तान को अब यूरोपीय यूनियन (European Union) से भी लताड़ मिली है. बुधवार को यूरोपीय यूनियन की संसद में एक बहस के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर भारत का साथ मिला है. संसद के ज्यादातर सदस्य भारत के साथ खड़े दिखाई दिए. यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद के मुद्दे पर लताड़ लगते हुए कहा गया कि भारत में आतंकी पड़ोस से आते हैं ना कि चांद से.
आतंकवाद को लेकर यूरोपीय यूनियन में पोलैंड के रिजार्ड जारनेकी (Ryszard Czarnecki) ने बहस के दौरा भारत को लेकर कहा कि 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इसलिए हमें भारत के जम्मू-कश्मीर में घटित होने वाली आतंकी घटनाओं के बारे ध्यान देने की जरूरत है. पोलैंड के रिजार्ड जारनेकी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के बारे में यह भी कहा कि आतंकी चांद से नहीं आते हैं. बल्कि पडोसी देश पाकिस्तान से आ रहे है. इसलिए आतंकवाद के मुद्दे पर हम भारत का समर्थन करना चाहिए है. यह भी पढ़े: यूरोपियन यूनियन पार्लियामेंट ने दी भारत-पाक को सलाह, बातचीत के जरिए निकालें कश्मीर मसले का हल
बता दें कि जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह संयुक्त राष्ट्र के साथ ही मदद के लिए अमेरिका और दूसरे अन्य देशों से गुहार लगाया. लेकिन उसे कही से भी मदद नहीं मिली. यहां तक कि उसका करीबी दोस्त चीन भी इस मुद्दे को द्विपक्षीय मामला बताते हुए दोनों देशों को आपस में बता करने की बात कही थी. वहीं अब उसे यूरोपीय यूनियन से भी कश्मीर मसले पर लताड़ लगना उसके लिए एक बड़ा झटका है.